Best Zindagi Shayari in Hindi, Zindagi Status images in Hindi, Zindagi Whatsapp Status, Zindagi Sad Quotes
Latest Shayari in Hindiज़िन्दगी हिंदी शायरी
लॉटरी सिर्फ पैसे से नहीं लगती, ज़िन्दगी में सही इन्सान का मिलना भी किसी लॉटरी से कम नहीं है
ज़िन्दगी ने तो एक बात सीखा दी की हम किसी के लिए हमेशा खास नहीं रह सकते
सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है, मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है!!
जिंदगी उस दौर से गुज़र रही है जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!
जिंदगी में कभी कभी बहुत कुछ एक साथ बिखर जाता है, रिश्ते भी, सपने भी और अपने भी !